चाय दुकानदार पर पंच से हमला, बाइक सवार युवक को रोककर पीटा
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुई पिटाई की घटना
एफआइआर पंजीकृत करने के बजाय दिन भर जांच पड़ताल में जुटी रही पुलिस
बस्ती/यूपी: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुई पिटाई की घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के बजाय दिन भर जांच पड़ताल में जुटी रही।
पहली घटना में थाना क्षेत्र के मिरवापुर गांव निवासी मनीष विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा ने तहरीर देकर बताया कि वह घर से दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में अभयपुरा समिति के पास इसी थाना क्षेत्र के भीटा गांव निवासी अंकुश, सुजीत ने हसउर गांव निवासी अमन के साथ मोटर साइकिल से पीछा कर रोक लिए और इसके बाद उनकी पिटाई कर दी। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव की है। गांव निवासी प्रभु दयाल पुत्र भगवती प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार की सुबह गांव के हिमांशु पुत्र हजारी प्रसाद, विक्कू पुत्र जगनारायण, अनुज उर्फ निक्कू वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी इम्तियाज़ पुत्र तौफीक के साथ उनकी चाय की दुकान पर आए। पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान हिमांशु ने पंच से उनके चेहरे पर वार कर घायल कर दिया। पहली घटना में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई कहासुनी के बाद घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। दोनों घटनाओं में पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है। दोनों मामलों में देर शाम तक पुलिस जांच में जुटी रही।