जांच में देरी पर नपे चौकी प्रभारी, एसपी ने किया सस्पेंड


स्ती/यूपी: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विवेचना में लापरवाही बरतना एक चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लापरवाह उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल पूरा मामला जिले के वाल्टरगंज थाने से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र में बतौर चौकी प्रभारी बड़ेवन तैनात रहे उपनिरीक्षक रामानंद सिंह इससे पहले वाल्टरगंज थाने पर तैनात थे। यहां तैनाती के दौरान उन्होंने मुकदमों की विवेचना में कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई जांच आगे नहीं बढ़ाई। इसके साथ ही सीओ कार्यालय को जरूरी सूचनाओं भी समय से उपलब्ध नहीं कराया गया। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने चौकी प्रभारी बड़ेवन रामानंद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए है।