कथैया में करंट लगने से मजदूर की मौत - Laborer dies

कथैया में करंट लगने से मजदूर की मौत

 मोतीपुरः कथैया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में रविवार को सुबह नवनिर्मित मार्केट में पेंटिंग के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीण मृतक के स्वजन को मुआवजा की राशि देने और वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
 



मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष को आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। 

ग्रामीणों ने बताया कि हरपुर बाजार स्थित एक नवनिर्मित मार्केट में प्रदीप कुमार मजदूरों के साथ पेंटिंग कर रहा था। इसी दौरान वह छत के ऊपर मात्र तीन फीट के अंतराल से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।