दो घरों में फंदे से लटकता मिला शव
बस्ती/यूपी: बस्ती जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो घरोंमें फंदे से लटकता हुआ मिला है। नगर थाना क्षेत्र के कुडवा में 30 वर्षीय महिला ने घर के भीतर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी से लटक गई।
घटना में उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर स्थित इंदिरा नगर की है। जहां पर 21 वर्षीय ज्योति पुत्री बजरंगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसका शव घर के भीतर छत से लगे हुए पंखे से लटका हुआ मिला है। साड़ी के सहारे ज्योति की आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में घर वालों से जानकारी ली है। आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Tags:
Basti News