अजगैवा जंगल में आमरण अनशन आज से
भानपुर तहसील क्षेत्र के अजगैवा जंगल ग्राम पंचायत का मामला
14 सौ बीघे सरकारी भूमि का फर्जी तरीके से कर दिया गया पट्टा
बस्ती/यूपी: भानपुर तहसील क्षेत्र के अजगैवा जंगल के ग्रामीण आज सोमवार से आमरण अनशन पर रहेंगे। इस ग्राम पंचायत में चौदह सौ बीघे सरकारी भूमिका का फर्जी तरीके से पट्टा कर दिया गया है। गांव में चकबंदी कराने की मांग को लेकर लगातार ग्राम प्रधान मधुबाला चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी सहित अन्य गांव वाले जिलाधिकारी से लगायत मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
कुछ दिन पूर्व गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी से मिलकर चकबंदी प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग की थी। और यह भी अवगत कराया था कि यदि प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो गांव के लोग भूमि प्रबंध समिति के साथ आवरण अनशन करेंगे। प्रधान मधुबाला चौधरी ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
इतने बड़े मामले को लेकर जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। ऐसे में अब यही रास्ता बचा है। फर्जीवाड़े के इस खेल में तहसील के कई कर्मचारियों का गला फंस रहा है। जब तक गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू नहीं होती है, पंचायत भवन पर यह आमरण अनशन चलता रहेगा।
इस ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से पट्टे का खेल हुआ है। इसको लेकर लंबे समय से प्रधान व गांव के अन्य लोग लड़ाई लड़ रहे हैं। जिससे कि नए सिरे से पात्रों को सरकारी भूमि का पट्टा किया जा सके।