ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में पहले राउंड में ही सभी सीटों पर दाखिले - Transportation Engineering
ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में पहले राउंड में ही सभी सीटों पर दाखिले
मुजफ्फरपुर: एमआइटी में संचालित एमटेक पाठ्यक्रमों में पहले राउंड की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीन नए एमटेक पाठ्यक्रमों में सबसे पहले ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग की 100 प्रतिशत सीटों पर दाखिला पूरा हुआ है। पहले ही राउंड में सभी सीटों पर नामांकन पूरा हो गया।
सिविल ब्रांच के तहत पहली बार ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में 18 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी गई है। सिविल मे पूर्व से संचालित जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में भी सभी 30 सीटों पर नामांकन पूरा हो गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच में एडवांस इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में इलेक्ट्रिकल एनर्जी सिस्टम इंजीनियरिंग में भी पहली बार एमटेक कोर्स के संचालन की अनुमति दी गई है। इसमें क्रमशः 18 18 सीटें निर्धारित हैं। पहले राउंड की नामंकन प्रक्रिया में इलेक्ट्रिकल एनर्जी सिस्टम में 16 तो एडवांस इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में 12 सीटों पर विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। वहीं पूर्व से संचालित हो रहे तीन पाठ्यक्रमों में भी पहले ही राउंड में ठीकठाक दाखिले हुए हैं। मैकेनिकिल ब्रांच के
मशीन डिजाइन में 18 में से 15 सीटों पर दाखिला हो चुका है। वहीं थर्मल इंजीनियरिंग में 18 में से 16 सीटों पर अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। एमटेक में सबसे अधिक सीट जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में हैं। संस्थान में कुल उपलब्ध 120 सीटों में से अब तक 105 सीटों पर नामांकन पूरा हो चुका है। बाकी बचे 15 सीटों पर नामांकन के लिए बीसीईसीई की ओर से निर्देश जारी किया जाना है। अब तक इसको लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी है। सिविल ही इकलौता ऐसा ब्रांच था जिसे पूर्व में एनबीए से मान्यता मिली थी। इसका फायदा संस्थान को मिला व एमटेक कोर्स के संचालन की अनुमति मिली।
Tags:
Muzaffarpur News