चौड़ी हुई सड़क तो बनानी पड़ी नई पुलिस चौकी
बस्ती/यूपी: सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान शहर में एक पुलिस चौकी को दूसरी जगह पर स्थानांतरित करना पड़ा। अब पुलिस चौकी नए भवन में संचालित होगी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी बाग चौराहे पर संचालित पुलिस चौकी सिविल लाइन को अब तिरंगा चौराहे के पास शिफ्ट करना पड़ा। यहां सड़क चौड़ीकरण होने के दौरान यह निर्णय लिया गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने सिविल लाइन चौकी के नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण स्थान है। यहां चौकी भवन स्थापित होने से कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ यातायात को भी अच्छी तरह से संचालित किया जा सकेगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, कोतवाल डीके सिंह, चौकी प्रभारी अजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।