इंदू हॉस्पिटल में विशाखा कमेटी का हुआ गठन





लखनऊ/यूपी: प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदु मेडिकल सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए, महिला स्टॉफ की हर तरह से खास तौर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के समस्या के निदान के लिए विशाखा कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी ने समस्या जानने के लिए एक शिकायती बॉक्स रखने का फैसला लिया। जिसमें शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लिख कर डाल सकता है। कमेटी के प्रमुख सदस्य बॉक्स का लॉक खोलकर शिकायत से अवगत होकर उचित करवाई हेतु विचार करेंगे। हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉक्टर कालिंदी श्रीवास्तव ने कर्मचारी हितों के लिए इसका निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर कर्मचारियों की सुरक्षा और उन्हें बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संस्थान की है। ऐसे में हम सब का यह सामूहिक प्रयास रहेगा कि विशाखा कमेटी के माध्यम से सभी महिला कर्मियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें सुरक्षित और सकारात्मक माहौल दिया जाए। मैनेजमेंट स्टॉफ प्रज्ञा त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अरूणिमा सिंह इस कमेटी के प्रमुख सदस्य हैं। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रजनीश श्रीवास्तव एवं एडवोकेट विनय सिंह लीगल एक्शन एवं सलाहकार के रूप में हैं। बैठक में आकांक्षा यादव, स्मिता, शालिनी, प्रियंका, शायना, नगमा, सरिता, अर्चना, दिव्या, कोमल, गीता, महेश्वरी आदि स्टाफ मौजूद रही।