डीएम से ठेकेदार के पंजीयन की जांच करने की मांग


बस्ती/यूपी:
नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष भावेश पाण्डेयबने आज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिलकर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ सकुशल संपन्न हुई है। इस प्रतियोगिता में आठ प्रांतों के 2500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और पुरस्कार भी जीते।

भावेश ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस बार आयोजन के दौरान कई सवाल खड़े हुए। जिसके पीछे जिलाधिकारी के अधीन कई जिम्मेदारों की लापरवाही कारण है।  शास्त्री चौक से शुरू होने वाली प्रतियोगिता को मालवीय रोड होते हुए गुजरना था। जो की परंपरागत रूट है। लेकिन यह मार्ग पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। यह बाहर से आए हुए प्रतिभागियों के लिए नई बात थी। 

बस्ती विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रस्तावित इस सड़क का महत्व बस्ती की लाइफ लाइन की तरह है। परंतु प्रशासन के निर्देश और आदेश के बावजूद विकास प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार की सांठ गांठ के कारण इस मार्ग को प्रतिभागियों के दौड़ने लायक नहीं बनाया जा सका। इससे जिले की छवि खराब हुई है। 

भावेश ने जिलाधिकारी से बस्ती को बाहर बदनाम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ विकास प्राधिकरण एफ आईं आर दर्ज कराए। उसका पंजीकरण रद्द करें विकास प्राधिकरण में जिम्मेदारों और ठेकेदारों के बीच सांठ गांठ की जांच की लिए मजिस्ट्रेट नामित किया जाए। साथ ही ठेकेदार के कथित पंजीयन प्रमाण पत्रों की जांच भी की जाए कि आखिर मानक विहीन ठेकेदार मानक में कैसे आ गए।

PTC LIVE SAMVAD