स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे का निधन


बस्ती/यूपी: गौर थाना क्षेत्र के बेलवाडाढ़ गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मुनेश्वर यादव के पुत्र भागवत प्रसाद यादव (73) का बीती रात निधन हो गया। वह गौर विकास खंड के जूनियर हाइस्कूल भरवलिया से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हुए थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 

स्व. भागवत प्रसाद यादव


सोमवार को तबियत खराब होने पर उन्हें घर के लोग बस्ती इलाज कराने ले गए थे। अंतिम संस्कार आज दोपहर कुआनो नदी के वाराह क्षेत्र में होगा। कोरोना काल में भागवत यादव के शिक्षक बेटे नरसिंह यादव का 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। बेटे के मौत के ग़म में मां ने भी दम तोड़ दिया था। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शंकर यादव, भारत यादव, श्रीराम पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव, लालचंद यादव सहित अन्य लोगों ने संवेदना प्रकट किया।