यूपी में विधान सभा उप चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए कब आयेगा रिजल्ट



पी
टीसी डेस्क, दिल्ली: चुनाव आयोग की ओर से यूपी की सभी 9 विधान सभा सीटों के लिए एक ही चरण में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जानी है। चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी में 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। वहीं 25 को नामांकन का आखिरी दिन है। 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश की रिक्त 9 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग के फैसले का लंबे समय से इंतजार था। यूपी की सभी 9 सीटों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाने की तैयारी चुनाव आयोग की तरफ से की गई है। यह जानकारी चुनाव की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई है। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ इन सीटों पर आचार संहिता प्रभावी हो गई है।