छह डायरेक्टर निर्विरोध, तीन सीटों पर चुनाव कल
तीनों सीटों पर छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में, शेर और कार आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह
कल होगा मतदान, शाम को आएगा चुनाव परिणाम
बस्ती/यूपी: साधन सहकारी गन्ना विकास समिति आमा टिनिच में डायरेक्टर के नौ में से तीन पदों के लिए मतदान 16 अक्टूबर को होगा। इसी दिन शाम को चुनाव का परिणाम भी जारी किया जाएगा। यहां पर डायरेक्टर के कुल नौ पद हैं। जिसमें से छह पदों पर डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं तीन पदों के लिए चुनाव होगा। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। जिसमें से शेर और कार चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों का आवंटित किए गए हैं।
टिनिच शुक्ल, तेनुआ और हरदी वीरपुर से दो- दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं प्रेम प्रकाश सिंह अजगैवा जंगल, अभिषेक सिंह आमा, केशव प्रसाद कुर्दा, पुष्पा देवी दुबौला, संत सिंह बैरीखाला और अंबिका सिंह बुधईपुर सीट से निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को डायरेक्टर पद के प्रत्याशी संतोष कुमार ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। कल 16 अक्टूबर को सुबह 10 से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। इसी दिन शाम को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा।
टिनिच शुक्ल से बाबूराम और राम बुझावन, तेनुआ से सुधा देवी, सुभावती और हरदी वीरपुर से बेनी माधव शुक्ल और स्वामीनाथ पांडेय चुनाव मैदान में है। हरदी बीरपुर में 11, तेनुआ में 13 और टिनिच शुक्ल में 10 डेलीगेट को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। सभापति और उपसभापति पद के लिए 17 अक्टूबर को नामांकन, मतदान और मतगणना होगी।
_________
डायरेक्टर पद के तीन सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जानी है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
आलोक पंकज, चुनाव अधिकारी