25 किमी चला अनूप की तलाश में सर्च अभियान
गुरुवार की सुबह सरयू में नहाते समय हुआ हादसा, एक किशोर का अभी तक नहीं चला पता
अयोध्या घूमने गए थे दोनों दोस्त, आकाश का हुआ अंतिम संस्कार
एक साथ नदी में नहाने उतरे थे आकाश और अनूप
बस्ती/यूपी: अयोध्या में नहाते समय सरयू में डूबे दो किशोर में से एक की तलाश अभी तक नहीं की जा सकी है। नदी में डूबे अनूप की तलाश में शनिवार को अयोध्या जल पुलिस और स्वजन के सहयोग से 25 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। दूसरी ओर हादसे में जान गवाने वाले शिवम सोनकर का अंतिम संस्कार अयोध्या में ही कर दिया गया।
जिले के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच शुक्ल ग्राम पंचायत के रेहरवा पुरवा निवासी 16 वर्षीय शिवम सोनकर पुत्र अशोक सोनकर अपने दोस्त कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मझौवा चौबे गांव निवासी 17 वर्षीय अनूप यादव पुत्र धर्मराज यादव के साथ बुधवार को घूमने के लिए अयोध्या गए थे। रात में दोनों वहीं रुके। अगली सुबह गुरुवार को दोनों एक साथ सरयू नदी में नहाने के लिए उतरे। नहाते समय दोनों नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने किनारे रखे मोबाइल, कपड़े व बैग देखा तो माजरा समझते देर न लगी। दोनों की तलाश शुरू हुई शिवम सोनकर का शव कुछ ही देर बाद नदी से बाहर निकाला गया। जबकि अनूप नदी धारा में आगे बह गया। मौके पर मिले कागजात और मोबाइल के सहारे पुलिस ने दोनों के घर वालों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद घर के लोग मौके पर पहुंचे। शिवम के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जबकि अनूप यादव की तलाश में लगातार परिवार के लोग और स्थानीय पुलिस के अलावा जल पुलिस भी प्रयास कर रही है। शनिवार की दोपहर बाद तक अनूप यादव तलाश नहीं हो पाई थी। अनूप के भाई सूरज यादव व अन्य लोग लगातार स्थानीय पुलिस के सहयोग से तलाश में जुटे हैं।