लंका जलाकर हनुमान ने तोड़ा रावण का अहंकार

टिनिच क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चल रही श्रीराम लीला में लंका जाने से पूर्व संवाद करते हनुमान।


बस्ती/यूपी : सल्टौआ ब्लाक गोपालपुर के टिनिच शुक्ल के सुल्तानपुर मे आदर्श रामलीला समिति की ओर से गुरुवार को श्रीराम लीला के आठवें दिन रावण लंका दहन का मंचन हुआ। रावण ने अपनी शक्ति के अहंकार में जब हनुमान की पूंछ में आग लगा देता है। हनुमान रावण की सोने की लंका को जलाकर उसका अहंकार तोड़ देते हैं। यह दृश्य देखकर रामलीला आयोजन स्थल पर मौजूद दर्शक हनुमान व श्री राम के जयकारे लगाते हैं।

जब श्रीराम की सेना समुंद्र के किनारे पहुंच जाती है। तो प्रभु श्रीराम हनुमान को रावण को अंतिम चेतावनी व माता सीता का हाल जानने के लिए भेजते हैं। जब हनुमान समुंद्र के ऊपर से जा रहे होते हैं तो आगे बढ़ने पर सुरसा हनुमान का रास्ता रोक लेती है। अनुनय विनय के बाद भी बात न बनने पर सुरसा के मुख का फैलाव 32 योजन होते ही हनुमान सूक्ष्म रूप धारण कर पहले प्रवेश करते है। उसके बाद बाहर आ जाते हैं। सुरसा उनकी बुद्धि की प्रशंसा करने के साथ ही रामकाज पूर्ण करने का आशीर्वाद देती है। 

इस दौरान समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल, जटाशंकर शुक्ल, कोषाध्यक्ष सीताराम शुक्ल, विनीत कुमार, रामदीन तिवारी, भोलानाथ शुक्ल, सुरेंद्र कुमार शुक्ल, रामदीन शुक्ल, शिवप्रसाद शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

PTC LIVE SAMVAD 

9451464886