देवरिया पुलिस खोज रही शव, बस्ती में जिंदा मिले बेचू लाल

बस्ती/यूपी: बस्ती जिले के बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम में एक इसे व्यक्ति जिंदा मिले जिनकी हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस दिन रात एक करके हत्या के मुकदमे की जांच में जुटी थी। अजय कुमार सिंह घटना के जांच अधिकारी है। जब जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि वह जिंदा है,तो सबके होश उड़ गए। 




ऐसे दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

दरअसल पूरा मामला यूपी के देवरिया जिले से जुड़ा हुआ है। देवरिया जिले के नौतनवां थाने में ग्राम सभा खैराटी के रहने वाले बेचू लाल के हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। बेचू लाल की बेटी ऊषा देवी ने पुलिस को बताया कि 12 मई 2023 को भाई संदेश अपनी पत्नी के साथ मिलकर अन्य लोगों के सहयोग से पिता बेचू लाल को लेकर बहराइच में दरगाह पर मेला दिखाने के बहाने ले गए। उसके बाद हत्या कर शव फेंक दिया। मेले से जब लोग वापस लौटे तो बेचू लाल के बारे में पूछने पर कोई संतोष जनक जवाब नही मिला। इस घटना में पहले पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। उसके बाद नवंबर 2023 को देवरिया पुलिस ने बेचू लाल के पुत्र और बहू समेत कुल छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। 



जांच शुरू हुई तो जुड़ी घटना की कड़ी

जांच आगे बढ़ी तो नौतनवा पुलिस बहराइच पहुंची और पूरे घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने का काम शुरू किया पूछताछ के दौरान पुलिस को कई ऐसे सुराग हाथ लगे। जिससे कि उसकी जांच मजबूती से आगे बढ़ी। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली की बस्ती जिले के बनकटा में संचालित वृद्ध आश्रम में एक व्यक्ति देवरिया से आकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस टीम बनकटा पहुंची और पूरी जानकारी जुटाया।




मेले से भटक कर ट्रेन से बस्ती पहुंच गए बेचू लाल

जांच प्रक्रिया पूरी कर बेचू लाल को सकुशल लेकर देवरिया रवाना हो गई है। बेचू लाल बहराइच मेले से भटक गए थे और उसके बाद ट्रेन से वह बैठकर बस्ती पहुंच गए जहां पर उन्हें कुछ लोगों ने वृद्धाश्रम पहुंचा दिया था। यहां वह लंबे समय से रह रहे थे।