1400 बीघे फर्जी पट्टे की जांच में सुस्ती, होगा अनशन



बस्ती/यूपी: भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगैवा जंगल के प्रधान प्रतिनिधि चंद्र शेखर चौधरी की अगुवाई में ग्रामीणों ने अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। पंद्रह दिन में जांच पूरी कर चकबंदी प्रक्रिया को आगे बढ़ने का अनुरोध किया। ऐसा नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। 

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वितीय चक्र की चकबंदी कराने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। तहसील से ग्राम का अभिलेख प्राप्त करने के लिए संबंधित चकबंदी लेखपाल को निर्देशित किया गया था। चकबंदी लेखपाल द्वारा तहसील जाकर अभिलेख का मुआयना कर आख्या दिया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के जिला बंदोबस्त के परीक्षण में पाया गया है कि ग्राम सी एच 40 तहसील में अनुपलब्ध है। सीएच 41 के घाटा संख्या 1 से 30 तक के पृष्ठ जिल्द में अनुपलब्ध है। जिल्द बंदोबस्त के परीक्षण में खाता संख्या 958 के बाद पृष्ठ संख्या 1601 से 1652 तक के खातों को तहसील के कर्मचारियों द्वारा फाड़ कर निकाल दिया गया है। 

फाड़े गए उक्त पेज ग्राम सभा संपत्ति बंजर, नवीन परती, सड़क, खलिहान, स्कूल आदि से संबंधित भूमि है। बंदोबस्त अधिकारी द्वारा फटे हुए उक्त पेजों को उपलब्ध कराकर अभिलेख चकबंदी में भेजे जाने का पत्र उप जिलाधिकारी को भेजा गया था। साथ ही जिलाधिकारी को दिया गए पत्र के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी ने उप जिला अधिकारी को 15 दिनों के भीतर जांच आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। 

इस प्रकरण में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी जाकर शिकायत किया गया। उप जिलाधिकारी ने बीते 19 सितंबर को नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित। जांच कर कर सप्ताह भर में रिपोर्ट तलब किया। लेकिन अभी तक जांच कमेटी द्वारा न तो स्थलीय निरीक्षण किया गया और न तो किसी प्रकार की जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। इस पूरे मामले को लेकर ग्राम सभा की जनता में रोष है। 

उप जिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी ने बताया कि सप्ताह भर में जांच प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे नियमानुसार कार्रवाई होगी।